Monday, 5 November 2012

HOW TO PREPARE A SEMESTER EXAM


exam की तैयारी किसी कारण से मुश्किल हो सकती है ये टिप्स शायद आपकी मदद आकरे आपके एक्साम की तैयारी में ......
1.     Preparation of exam.
2.     Method of reading.
3.     How to attempt question in exam.
4.     What to do before exam.

Preparation of  exam
-be positive. अपने confidence level को बढ़ाये.u can do this.जितना अछि अच्छीआपकी सोच होगी उतना अच्छा आप होंगे.

- आप देखिये की आपके पास exam का  टाइम कितना है और आपके पास exam में subject कितने है

-easy and hard subject को divide कर लें means जो subject को आपको easy और hard लगता हो  उसे divide कर लें so that आपको पता हो सके कौन सा subject  पे कितने टाइम देना है.जैसे को किसी को math पसंद है किसी को नहीं
.
-जितने भी subject हो उसके important  chapter जो exam के द्रिस्टी से important हो .उसे tick mark करें .so that आप जयादा time उस chapter पे दे सकें.यदि आप कायदे से सभी चीज करें थो आपका exam  पहले की comparison easy हो जायेगा
.
method of reading
-जिस भी chapter  को पढना है पहले उसके theory and numerical part को divide  करें .उससे आपका कम आसन हो जायेगा .दोनों पे बराबर टाइम दे.क्योंकि यदि आपको theory आएगा तभी आप numerical कर पाएंगे
..
-chapters  के सभी चित्रों को यद् कर लें .चित्र exam के  important होते है.यही आपको exam में अछे नंबर दिलाता है यदि आपने figure बना लिया तो आपका question 70 percent  बन गया .इसलिए इसे कभी मत भूलें
.
-chapters  को जितने jitne important derivation  है उसे आप सबसे पहले कर लें क्योंकि ये exam में पुरे नंबर दिला  सकता है.एक बार book से देख कर के फिर अपने से उसी समय करिएँ so that वो आपको हमेशा याद रहे
.
-chapters  के सभी formule को एक जगह लिख ले so that  वो आपको हमेशा याद रहे .इससे आपका numericla करना आसन हो जायेगा
.
-कभी numerical को रटने की कोशिश न करें.concept  पे धयान दें.यदि आपको concept आ जायेगा थो आप कोई भी numericla exam में  आसानी कर सकते है.और आपका confidence level  भी high रहेगा
 .
-जो topic आपने किया है उसके numericals आप उसी समय और exercse से करें.जिसे आपका numerical से  डर खत्म हो जायेगा .पहली बार आप गलत बनोगे पर अगली बार आप जरुर ठीक करगे
.
-सबसे important जो chapter  आपने आज पढ़ा है उसे कम से कम एक बार कल जरुर देखें so that  वो आपको याद रहे नहीं tho  पता चला आपने आगे chapters किये और पीछे वाले भूल ग
.
-कभी पढने का मन नहीं करे तो या तो आप कोई अच्छा सा music सुन लो या जो chapter  आपको सबसे आसन लगता हो उसे बैठ के पढो.मुश्किल चीज से दूर रहे ये आपको phir से पढाई मे वापस ला सकता है
.
how to attempt questions in exam.






-सबसे पहले अच्छे से सभी questions को पढ़ें .समझें तभी attempt लेना start करें.
-जो 
question  आपको सबसे अच्छा आता है उसे आप tick mark करें. और जो question  नहीं आता  है उसके बारे में मत सोचें.

-जो question  आपको सबसे अच्छा से आता है उसे सबसे पहले करें क्योंकि examiner  सबसे पहले आपका पहला question ही देखता है.first impression is the last impression so यदि आप पहला question  अच्छा करें examiner  का postive approach  होगा आपके answer sheet के प्रति
.
-examiner के इतना टाइम नहीं होता है आपका पूरा पेपर पढ़ें सो कुछ ऐसा करिएँ जिससे examiner  आपका पेपर देखने को मजबूर हो जाये जैसे जितना हो सके figure बनाने की कोशिश करें.और main point  हो उसे highlight karein.इससे examiner  खुस होगा और अच्छे नंबर मिलेंगे.

-जितने भी formula आपने numerical में बनाया हो उसे बॉक्स में घेर दें.क्योंकि examiner आपका फ़ॉर्मूला  ही देखेंगे.

-जितना हो सकें  को point  में लिखने की कोशिश करिएँ .examnier  का postive approach होगा
.
-attempt सभी question को करें .एक भी question  को न छोरें.पुरें  टाइम का उपयोग करें
 .
what to do before exam.

-early to bed and early to rise.जल्दी रात को सोयें and  जल्दी उठे इससे आपका memory and आपका mind  का मानसिक संतुलन बना रहेगा.
-healthy  भोजन करिएँ .fast food  से दूर रहे.

-अपना daily routine maintain करें .पढाई के अलावा खेल और कोई अच्छी सी मूवी भी देख सकते हैं.इससे आपको पढाई बोझ नहीं लगेगा
 .
-bad friend circle  से दूर रहे जो आप[को discpurage करता हो.
-सबसे important  अपने बारे में गलत न सोचें.postive approach रखें.you can do this.


यदि आप अपने एक्साम की तैयारी planning  से करिएँगे जो उप्पेर बताया गया है तो आप जरुर sucess  करेंगे its my guarnatee.

this have been written by my own experience in my semester exam.you can aaply this things in your exam.सफलता जरुर आपके कदम छुवेगी.

यदि आपको ये अच्छा लगा हो  तो जरुर कमेन्ट करें.मैं फिर आपके लिए कोई अच्छा topic  लाऊंगा.


No comments:

Post a Comment